मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर, सत्यप्रकाष अग्रवाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले विधायक सोमेन्द्र तोमर, सत्यप्रकाष अग्रवाल
हवाई अड्डे, खेल विष्वविद्यालय, राजकीय इंटर काॅलिज, ई0एस0आई0 अस्पताल, स्मृति भवन, जोनल पार्क का नाम क्रान्ति पार्क, इनर रिंग रोड, आधुनिक आॅडीटोरियम हिन्दी ई-पुस्तकालय बनाये जाने की माॅग
आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरूवार को मेरठ  दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर व मेरठ कैन्ट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने मुलाकात की और कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
मेरठ दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर ने अवगत कराते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश खेल जगत से कई प्रतिभाओं ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है लेकिन यहाॅ की खेल जगत की प्रतिभाओं को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल को निखाने की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही है मेरठ में भी कानपुर खेल विश्वविद्यालय की तर्ज पर एक खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए। मेरठ अपने खेल उद्योग, कैंची उद्योग, सर्राफा, टेक्सटाईल उद्योग, पेेपर उद्योग, प्रिन्टिंग उद्योग आदि के लिये विश्व प्रसिद्व है  परन्तु देश व विदेश के त्वरित आवागमन हेतु यहाॅ पर हवाई सुविधाएं उपलब्ध नही है जिससे उद्यमियों का देश व विदेश के अन्य स्थानों पर पहुॅचनेे में काफी समय खराब होता है जनहित में परतापुर हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए हवाई अड्डे की स्थापना किया जाना आवश्यक है। ग्राम गगोल व ग्राम फफूण्डा की आबादी 15 हजार है जिसके आसपास बालिकाओं की शिक्षा के लिये कोई भी इण्टर कालिज नही है। मेरठ के उद्योगपुरम, रिठानी, परतापुर, बागपत रोड, सूरजकुण्ड रोड, मोहकमपुर, साईपुरम आदि स्थानों में औद्योगिक इकाईयां संचालित हैै। जिसमें करीब 80 हजार ई0एस0आई0 कार्ड धारक है मेरठ के शताब्दीनगर में इस हेतु भूमि उपलब्ध है मेरठ के शताब्दीनगर में ई0एस0आई0 हास्पिटल की स्थापना किया जाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश के जनप्रिय नेता संसदीय ज्ञान के ज्ञाता स्व0 श्री हुकुम सिंह जी की स्मृति में एक स्मृति भवन का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। वेदव्यासपुरी योजना में स्थित जोनल पार्क का नाम बदलकर क्रान्ति पार्क व उसमें मेरठ की क्रान्ति के जनक शहीद धनसिंह कोतवाल और 1857 की क्रान्ति से जुडे हुए क्रान्तिकारियों की मूर्ति स्थापित किया जाना व पार्क का सौन्दर्यकरण किया जाना आवश्यक है। मेरठ में इनर रिंग रोड बहुत आवश्यक है। मेरठ से सोनीपत तक का शिलान्यास किया जा चुका है। मेरठ से गढ़ तक का एक पत्र शासन द्वारा एन0एच0ए0आई को जाना अति आवश्यक है। सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ग्राम गगोल व फफूण्डा में इंटर काॅलिज, खेल विश्वविद्यालय, ई0एस0आई0 अस्तपाल, हवाई अड्डा, स्व0 बाबू हुकुम सिंह की स्मृति में स्मृति भवन, मेरठ से गढ़ तक का एक पत्र शासन द्वारा एन0एच0ए0आई को जाना, वेदव्यासपुरी योजना में स्थित जोनल पार्क का नाम बदलकर क्रान्ति पार्क व उसमें मेरठ की क्रान्ति के जनक शहीद धनसिंह कोतवाल और 1857 की क्रान्ति से जुडे हुए क्रान्तिकारियों की मूर्तियों की स्थापना व पार्क का सौन्दर्यकरण कराने की माॅग की।
विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने अवगत कराते हुए कहा कि मेरठ में साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 1965 में मेरठ में राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हिन्दी भवन समिति का गठन किया गया था जिसमें तभी से निरंतर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे है धनाभाव के कारण उक्त हिन्दी भवन जर्जर हो गया है। मेरठ में आधुनिक आॅडीटोरियम हिन्दी ई-पुस्तकालय बनाया जाना आवश्यक है। साथ ही साथ मेरठ में हवार्ड अड्डे की माॅग की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि 9 जिलों में हवाई अड्डा चयनित हो गया है। सरकार के पास निधि की कोई कमी नही है जैसे ही औपचारिकताएं पूर्ण हो जाएगी निधि हस्तान्रित कर दी जाएगी साथ ही खेल विश्वविद्यालय व इंटरकाॅलिजों के लिए भी आश्वास्त किया।